यदि आप जानना चाहते हैं ladki ko impress kaise kare तो आप कुछ कविताओं के माध्यम से impress कर सकते हैं और ये तरीका शत प्रतिशत काम करता है |
"Author’s Note"- यदि आप भी लेखक हैं और आप भी कविता या लेख के माध्यम से अपने विचार व्यक्त कर सकते हैं, तो मैं आपको इस वेबसाइट के माध्यम से एक मंच प्रदान करूंगा। आप Google और इस Website के माध्यम से अपने लेख को चारों ओर फैला सकते हैं। मैं आपके लेख को अगली पोस्ट में प्रकाशित करूँगा, आपको बस एक सरल कार्य करना है कि बस आपको इस पृष्ठ पर
"SubmitHere" के विकल्प पर जाकर अपना लेख Submit करना है।
Hindi Poetry On Boys Life
रात
को नींद न आती है
ये
बिस्तर तकिये संग काटी जाती है,
कुछ
भी तो मैंने किया नहीं
कुछ
भी तो मेरे पास नहीं,
है
कुछ भी मुझमे ख़ास नहीं
ये
चिंता बडती जाती है,
और
रात यही सोच सोच कट जाती है
नया
सबेरा होता है
माँ
फिर से सुबह उठाती है....
ये
किस्सा नहीं कहानी है
हाँ
शायद यही जवानी है.....२
~A_Pachori
Hindi Poetry For Crush
अच्छा
खासा बैठा गुम हो जाता हूँ
मैं
अक्सर मैं नही तुम हो जाता हूँ
आती
है याद तेरी तन्हाई में
भीड़
में भी चैन न पाता हूँ
मैं
अक्सर मैं नहीं तुम हो जाता हूँ।।
मन
में प्रश्न उठते हैं,
वहीं
उत्तर मैं पाता हूँ
मैं
अक्सर मैं नहीं तुम हो जाता हूँ।।
सही
हैं या गलत हैं ये
कभी
न जान पाता हूँ
मैं
अक्सर मैं नहीं तुम हो जाता हूँ।।
मैं
आंखे बंद करता हूँ
औ
खो तुझमे ही जाता हूँ
मैं
अक्सर मैं नहीं होता,
हो
तुमसा मैं जाता हूँ।।
~A_Pachori
Hindi Poetry For
Crush
मेरी
एक चाह है कि पा लूँ तुझे
मेरी
एक सोच है कि नहीं मैं काबिल तेरे,
गर
दे इज़ाज़त तो मैं आऊँ ख्ववों मे तेरे
हुबहू
वैसे आती है तू जैसे ख्वावों मे मेरे।।
~अलोक पचौरी
Hindi
Poetry For Crush
Related- click here
उनकी
निगाहों ने की थी साज़िस,पहली मुलाकात में,
कि
मुझे सोने न देंगी,
और
मुक्कमल भी हुई,
रातों
की नींद उडाने में....
~अलोक पचौरी
Hindi Poetry For Crush
2 Comments
I am satisfied with this site nd I want to appeal everyone come here and touch some memories of our lovely partner by the read nd feels these amazing lines...
Yes I am also satisfied with your captions bhaiya ji really it's a greatest way to reach our partners memories to everyone...
अपने विचार व्यक्त करेंअपने विचार व्यक्त करें