5+ Best Shayri Status For What'sapp (June) 2020
# ये दिल तुमसे मिलने का मन किया करता है,
ये धड़कता था मेरे लिए,
अब तेरे लिए जिया करता है,
और अब पूछे कोई भी प्रशन इससे
ये उत्तर एक दिया करता है,
कि दुनिया तो फरेबी है, ये तेरे लिए जिया करता है...
# अगर तुम अनमोल ना होते मेरे लिए
तो बात कीमत की हो चुकी होती,
मेरा राज होता तुम पर,
तुम मेरी हो चुकी होती...
# बर्दाश्त नहीं होती थी जिससे किसी की खामोशी,
गूंगे भी बोल जाया करते थे अक्सर जिसकी जिद के आंगे,
आज वो भी गजब का खामोस हुआ बैठा है मुहोब्बत मे,
बस एक लफ्ज "हँ " सुनने के वास्ते...
# तुम्हारे इंतज़ार मे यें आँखे नम हो जाती है,
बात करने से तुमसे मानो दिल की कुछ मुश्किलें कम हो जाती है,
घूर घूर कर देखता हूँ तेरे घर तक का रास्ता,
क्या घर पर कुछ और बोलकर आप भी कहीं और गुम हो जाती है...
# सुभनाल्लाह है उनका चेहरा, नजरे कयामत ढाती है,
अच्छां क्या कहा पता बता दें उनके घर का?
क्या तुमने कभी गौर नहीं किया?
हमारी भटकती नज़रें सीधे उनके घर तक जाती है...
Written By- Udit Upadhyay
Instagram- u1d1i1t1
आप भी इसी प्रकार अपनी रचनाएं हमसे साझा कर सकते हैं।।
अपने विचार व्यक्त करेंअपने विचार व्यक्त करें